इटावा:- जसवंतनगर के क्षेत्राधिकारी उत्तम सिंह ने अयोध्या फैसला के बाद ईदमिलादुन्नबी यानी मोहब्बत साहब का जन्मदिन, गुरुनानक जयंती पर क्षेत्र में शांती व्यवस्था दुरुस्त निबटने पर थाना स्टाफ की सरहाना की उन्होंने स्टाफ को धन्यवाद दिया उन्होंने जिला पुलिस मुखिया द्वारा जारी किए निर्देशों के तहत ड्यूटी दौरान शराब का इस्तेमाल न करना, अच्छा व्यवहार और एक दूसरे की समस्या को अपनी समस्या समझ कर हल करने के लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों से भी बातचीत करते कहा कि उनका केवल मात्र एक मकसद है कि आम जनता को इंसाफ मिले जिससे लोगों का पुलिस के प्रति भरोसा कायम हो सके। उन्होंने सभी मौजूद लोगों से परेशानियों को सुनकर पुलिस थाने में तैनात कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक समस्या और स्कूल कॉलेजों के बाहर आवारागर्दी करने वालों पर शिकंजा कसने को सम्बधितों को सुझाव भी दिये। थाना प्रभारी ने बताया कि वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए निर्देशों की पालन करने के लिए पाबंद हैं जिसके लिए उन्होने अपने स्टाफ से मीटिंग करके उनकी जिम्मेदारियों और आम जनता से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सभी को चाय व मिष्ठान खिलाकर स्टाफ का मनोबल बढ़ाया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक