इटावा: झबरापुरा गांव में जलभराव से ग्रामीण परेशान


इटावा:- जसवंतनगर के धरवार गांव में झबरापुरा के ग्रामीण गंदे पानी की निकासी न होने के कारण नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम न होने के चलते पानी गलियों में ही जमा रहता है। ऐसे में लोगों को बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। यहां के ग्रामीणों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। जलभराव होने से लोगों को आवगमन करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।


प्रशासन से बार-बार शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सरकार का स्वच्छता अभियान झबरापुरा गांव में आकर दम तोड़ देता है। ग्रामीण नितेश कुमार, मुकेश कुमार, लव कुश, इंद्रबती, बबलू, संजू, सुरजीत, रामसेवक, ओमप्रकाश, हरिओम, सत्यवीर सिंह, अनिल कुमार, अनिल कुमार आदि का कहना है कि गांव में पानी की निकासी ठीक नहीं है। इसके चलते गंदा पानी गलियों में ही जमा रहता है। ऐसे में आए दिन गलियों में आवाजाही करने में ग्रामीणों को परेशानी होती है। इससे समस्या और ज्यादा विकट हो रही है। गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। जलभराव ग्राम के परिवार अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। 


ग्रामीण प्रकाश का कहना है कि गांव झबरापुरा के ग्रामीण गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान हैं। ग्रामीण रमेश का कहना है कि गांव की गलियों से रोजाना बच्चों को स्कूल भी जाना पड़ता है, लेकिन उनमें कीचड़ भरा रहने के कारण दिक्कत होती है। कई बार ऐसा भी होता है जब बच्चे कीचड़ के कारण गली में गिर भी पड़ते हैं। गांव में समस्या की सूचना अधिकारियों को दे चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान हो सका। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक