इटावा: इंडिया बिलिव की टीम ने गाँव में किया निरीक्षण घर-घर मिले मरीजों से ली जानकारी


इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र के ग्राम भतौरा तथा उसके मजरे नगला भिखन में इन दिनो डेगू का प्रकोप छाया हुआ है घर घर में चारपाईया पडी हुई है मरीज अलग अलग जगह पर अपने इलाज के करा रहे है गांव की नालिया गंदगी से अटी पडी है सफाई की कोई व्यवस्था नही है ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भीषण वुखार से निपटने के लिए प्रशासन की टीम को गांव मे भेजकर छिडकाव कराया जाये तथा दवाईया वितरण कराई जाये। 


मंगलवार की सुबह पत्रकारो की टीम जब ग्राम भतौरा तथा नगला भिखन पहुॅची तो वहा पर एक बच्चा अनुभव 6 वर्ष पुत्र आनंद कुमार जिसकी पैथोलोजी पर खून की जांच कराई गई थी तो उसमें प्लेटस कम थी बह बुखार से पीडित था जिसका इलाज प्राइवेट डाक्टर आईके शर्मा चल रहा है, इसी प्रकार रेखा उम्र 32 वर्ष पुत्र रामशंकर, गायत्री उम्र 15 वर्ष पुत्री विपिन कुमार जिसकी प्लेटस 55 हजार रह गई है, मोहित उम्र 19 वर्ष पुत्र रामशंकर सीएचसी जसवंतनगर दिखाने गया बाद मे प्राइवेट अस्पताल इलाज रहा है जिसमे ब्लड अेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई, धर्मनारायन उम्र 56 वर्ष पुत्र मौजी लाल, आदेश कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र धर्मनारायन जिसकी प्लेटस 36 हजार ही रह गई इसका इलाज जसवंतनगर के बीएएमएस डाक्टर रामनरेश पाण्डेय कर रहे हे उनका कहना था कि बायरल बुखार है सरोज उम्र 45 वर्ष पत्नी प्रबल प्रताप सिंह तथा निकिता उम्र 15 वर्ष पुत्री सोवरन सिंह का इलाज चल रहा है इसी प्रकार श्रीशंकर तिवारी पुत्र छेदालाल उनका इलाज कानपुर मे एक असपताल में चल रहा है, सालिनी पुत्री महेशचन्द्र का इलाज आगरा अस्पताल में चल रहा है कुल मिलाकर गांव की स्थित बहुत खराब है जिस घर में जाओ उस घर में केई न कोई बीमार पडा है इस सव के बावजूद जिलाप्रशासन मौन बना हुआ हैं और कोई भी टीम अभी तक गांव नही पहुॅची है 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक