इटावा: एसएसपी के दिशानिर्देशन में पुलिस ने पाँच मोबाइल चोरों को 31 मोबाइल सहित धर दबोचा


इटावा:- जसवंतनगर थाना पुलिस ने वडी सफलता हासिल की है पुलिस ने अलग अलग स्थानो से चुराये गये ढाई दर्जन से ज्यादा मोबाइल सहित 5 मोबाइल चोरो को गिरफतार किया है मोबाइलो की बाजारू कीमत  लगभग 5 लाख रूपये से ज्यादा बताई फ् रही है। यह मोबाइल चोर दिल्ली से लेकर कानपुर तक ट्रेनो में चढकर लोगो से मोबाइल चुराते थे पुलिस काफी समय से इन चोरों की तलाश में भी थी आये दिन मोबाइल चोरी की शिकायते आ रही थी।


शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइको पर सवार 5 युवक चोरी के मोबाइल वेचने के लिए जा रहे है पुलिस ने इस सूचना पर विश्वास कर बस स्टेन्ड चौराहा , जसवंतनगर के समीप फलाईओवर के पास जीजीआईसी रोड पर खडे हो गये तभी रामलीला तिराहे की ओर से 2 बाइको पर सवार 5 लोग आते नजर आये पुलिस ने जब उन्हे रोकने की कोशिश की तो उन्होने भागने की कोशिश की पुलिस की टीम में मौजूद उपनिरीक्षक चिन्तन कौशिक, सिपाही अनुज कुमार, निशांत, बीकेश, सुधीर कुमार आदि ने घेराबंदी कर दोनो बाइक सवार चोरो को पकड लिया और उनसे तलाशी ली तो 5 चोरो की जेवो से 31 मोबाइल बरामद किये यह मोबाइल बीबो, ओपो, एप्पल, रेडमी, सेमसंग, एमआई, रीएलमी आदि थे। पुलिस ने बताया कि लगभग 7 महीने पहले शास्त्री चौराहा इटावा से मोबाइल चोरी गये थे जिसका मुकदमा धारा 457, 308, क्राइम संख्या 278/19 के तहत दर्ज किया गया था उस दूकान से नितिन, अजय, हिमाषु ने 14 मोबाइल चुराये थे। पुलिस ने उस  दूकान से चोरी गये मोबाइलो को भी बरामद किया है। 


पुलिस ने जब पकडे गये लोगो से नाम पूछे तो अपने नाम हिमांशु पुत्र रामखिलाडी निवासी मोहब्ब्तपुर नगरिया थाना करहल जिला मैनपुरी की जेव से 6 अदद मोबाइल, नितिन पुत्र सोवरन निवासी स्टेट बैंक के सामने थाना करहल जिला मैनपुरी के पास से 11 मोबाइल, अजय कुमार पुत्र राजबीर सिंह निवासी मनीगांव थाना किसनी जिला मैनपुरी के पास 8 अदद मोबाइल तथा 620 रूपये, गौरव पुत्र स्व• खेमराज निवासी कंजड कालोनी कोठी केस्त कस्बा जसवन्त नगर की जेव से 3 मोबाइल तथा ओम सिंह पुत्र नारायणदास निवासी मोहब्बतपुर नगरिया थाना करहल जिला मैनपुरी के पास से 3 मोबाइल बरामद हुये है। पुलिस ने धारा 41, 102, 411, 412 के तहत मामला दर्ज कर 5 अभियुक्तो को जेल भेज दिया।


प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पकडे गये चोर दिल्ली से लेकर कानपुर तक ट्रेनो मेे चलते और घात लगाकर मोबाइलो को चुराते है इन्हे काफी समय से पकडने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन इनका सही लोकेशन नही मिल रहा था। यह चोर शातिर किस्म के हे इसमें से 2 नाबालिग है जो की बहुत शातिर है लोग इनपर विश्वास कर शक नही करते है उसका लाभ उठाकर लोगो को चूना लगा देते है। यह चोर भीडभाड इलाके मे जाकर चोरी का काम करते है। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक