इटावा: डेंगू से पीड़ित एक छात्रा की हुई मौत


इटावा:- जसवन्तनगर क्षेत्र के गाँव धरवार निवासी राकेश कुमार कुशवाह की 17 वर्षीय पुत्री कुमारी राखी को पिछले 4 दिनों से बुखार आ रहा था एक दो दिन गाँव मे ही झोला छाप डॉक्टर से परिजन इलाज कराते रहे लेकिन हालत में सुधार न होते देख परिजनों ने इटावा में किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहाँ पर इलाज के दौरान लगातार प्लेट्स लेट्स गिरने से स्थिति बिगड़ी और आज सुबह उसकी निजी अस्पताल इटावा में इलाज के दौरान मौत हो गई राखी की मौत से गाँव में शोक की लहर दौड़ गई मृतका राखी होनहार छात्राओं में गिनी जाती थी इस वर्ष राखी ने कक्षा 12 की परीक्षा 85 प्रतिशतअंको से उत्तीर्ण की थी।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक