इटावा: दरगाह हजरत वहादुर शाह बाबा का सालाना गुशल बाद कुल शरीफ किया गया


इटावा:- जसवंतनगर नगर के मोहल्ला लुधपुरा स्थित दरगाह हजरत वहादुर शाह बाबा का सालाना गुशल बाद कुल शरीफ किया गया। और अमन शान्ति की दुआ मांगी।


बाबा की मजार को हर वर्ष की भांति मौलाना कमालुद्दीन अशरफी  के सदारत में सोमवार को रश्मि रिवाज से गुलाब जल व सन्दल मिश्रण से हाफिज समीउद्दीन पेश इमाम ईदगाह, हाजी हाफिज सईद आलम करहलवी, कारी हमीदुल्ला, हाजी हनीफ, हाजी रफीक, हाजी सलीम, हाजी शमीम, हाजी नसीम सहित अजहर मुल्ला जी आदि ने मजार शरीफ को स्नान कराया। बाद में सुगन्धित इत्र आदि लगाकर चादर व गुलाब फूलो की मालाये चढाई। उसके बाद सभी मौजूद लोगो ने कुल शरीफ में शामिल होकर फातह पढ़ी। तबर्रुख वितरण के बाद देश में चैन अमन शांती के लिये दुआ की गई। इस दौरान सभासद मो. जावेद , मो.आसिफ, भूरे खा, मो.अली, अकरम, अफजल, इलियास, शफीक पप्पू कासिम, हासिम, शेखू, मो. जनिव, क्रन्ति शाह, शौहिल, इकलाख आदि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक