इटावा: 426 जोड़े हमेशा के लिये एक दूजे के हुये


इटावा:- उत्तर प्रदेश सरकार की सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज नुमाइश पंडाल में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत 426 जोड़े आज सामूहिक विवाह बंधन में बंध गये।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समय समय पर गरीब जोड़ो का प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह कराया जाता है। इसी  क्रम में आज इटावा नुमाइश पंडाल में सामूहिक विवाह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गया। इस दौरन पूरे जनपद से आये 426 जोड़े आज विवाह बंधन में बंधे। जिला प्रशासन ने सभी 426 जोड़ो का विवाह सफलता पूर्वक संपन्न कराया । जिलाधिकारी जे. बी. सिंह, सदर विधायक सरिता भदौरिया व विधायक भरथना ने अपने सामूहिक सम्बोधन में सभी नवयुगलों को हार्दिक आशीर्वाद दिया व सभी नवयुगलों को नव जीवन के लिये शुभकामनाये दी।


विशेष रूप से लगभग 29 मुस्लिम जोड़ो ने भी पंडाल में सामूहिक रूप से आज निकाह किया ,जिसे मौलाना ने निकाहनामा पढ़कर रस्म अदायगी कराई। विवाह के साक्षी बने कई जोड़ो के परिजन भी वहां मौजूद रहे व सभी खुश भी दिखाई दिये। नवयुगल चांद और सबीना ने कहा कि हमे यहां निकाह करके आज यह देखकर खुशी हो रही है की शासन ने हम सबके लिये इतनीं अच्छी व्यवस्था की हुई है । वहीं फिरोजाबाद के दिव्यांग विपिन व जसवंतनगर की सूनम आज के इस समूहिक कार्यक्रम में फेरे लेकर एक दूजे के हो गये।


उक्त भव्य कार्यक्रम में एडीएम जी पी श्रीवास्तव, एसडीएम सिद्धार्थ, बीजेपी नेता ब्लॉक प्रमुख महेवा अशोक चौबे बीजेपी नेता पंकज दीक्षित, रेड क्रॉस के आकाशदीप जैन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जनपद पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से पंडाल के बाहर व अंदर की सुरक्षा व्यवस्था सम्भाली। पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ व मंच संचालन डॉ शैलेन्द्र शर्मा ने किया।


रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी