इंडिया बिलिव की खबर का हुआ असर, मुख्यविकास अधिकारी ने जाँच के लिये भेजी टीम


इटावा:- जसवंतनगर क्षेत्र की ग्राम सभा धरवार तथा उसके मजरे बिहारीपुरा, भारद्वाजपुरा, सियारामपुर, आदि गांव में शौचालयो की जांच के लिए मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 5 सदस्यीय टीम पहुॅची और उन्होने गांव के लोगो से बातचीत की तथा शौचालयो को देखा। जांच में ज्यादातर शौचालय अपूर्ण बने हुये पाये गये जांच कर रही टीम ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव को उन्हे जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस खवर को इंडिया बिलिव ने प्रमुखता से चलाया था जिसके बाद यह टीम वहा पहुॅची। 


बताते है कि जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन इटावा अनुराग बाजपेई, तथा केशव दयाल, खंड प्रेरक बसरेहर मुनीश प्रताप, खंड प्रेरक वढपुरा अनुराग यादव, खंड प्रेरक वढपुरा कुलदीप भदौरिया ,खंड प्रेरक जसवंतनगर सहित टीम दल सवसे पहले ग्राम बिहारीपरा पहॅचा जहा पर टीम को देखते ही गांव के लोग जमा हो गये और उन्होने घर-घर जाकर सभी शौचालयो को देखा ज्यादा तक शौचाल अपूर्ण थे गडडे नही थे और अगर गढढे बने भी थे तो बह मानक के अनुसार नही थे शौचालयो की छत खुली हुई थी कुछ ग्रामीण शौचालयो में कंडे तथा बाजरा भरे थे जांच टीम ने ग्रामीणो को समस्याओ को सुना और उन्हे आश्वासन दिया कि शौचालय शीघ्र ही ठीक कराइ्र जायेगी तथा जिन लाभार्थियो के नाम सूची में ही उनके भी शौचालय बनवाये जायेगे  यहां पर कुल 54 शौचालयो की जांच की गई जिसमे से ज्यादातर शौचालय अपूर्ण थे


इसके बाद ग्राम भारद्वाजपुरा पहुॅची जहा पर भी अनीता देवी, देवी सिंह , सिया देवी, सुशीला देवी, रामनरेश, दीवान सिंह, इन्द्रजीत, पाथी राम, आदि के अलावा अन्य लाभार्थियो के शौचालय देखे वे भी शौचालय अपूर्ण थे यहा पर लगभग 15 शौचालयो को देखा सभी शोचालय अपूर्ण पाये गये इसी प्रकार ग्राम सियारामपुर, गांव पहुॅची वहा पर 13 शौचालयो का निरीक्षण किया यहा की भी स्थिति खराब थी यहा पर शौचालय अपूर्ण थे सरकार भलेही जसवंतनगर को ओडीएफ करने का दावा करती है परन्तु जमीनी हकीकत अलग है सभी पंचायतो का हाल बुरा है प्रधानो ने अपने चहेतो को ही शौचालय दिये है बह भी पूरे नही बने है जमकर सरकारी धन का दुरूप्रयोग किया है। अव जांच के बाद पीडित लोगो का भला हो पायेगा या फिर जांच सिर्फ कागजो तक ही सीमित रहेगी यह देखना बाकी है। 


स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला सलाहाकार अनुराग बाजपेई ने बताया कि ग्राम बिहारीपुरा आदि गांव मे जो जांच की गई है उनके पाय कि ज्यादातर शौचालय है मानक के अनुसार नही है एक गडडा बना हुआ है उसपर भी पटिया छते आदि नही हे प्रधान पति पान सिंह तथा सेकेट्ररी  गुरूप्रसाद को निर्देष दिया कि शौचालयो को दो दिन के अंदर ठीक करा देगें। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक