इंडिया बिलीव की खबर का असर, मुख्यविकास अधिकारी ने किया गाँव का दौरा लगवाया स्वास्थ्य शिविर


इटावा:-  जसवंतनगर के तहसील अंतर्गत नगला भिखन गांव में फैले डेंगू के प्रकोप की खबर बुधवार को इंडिया बिलीव पर खबर चलने के बाद आखिर विभागीय लोगों की नींदें टूट ही गई। खबर का असर यह रहा कि दिन में 11 बजे ही स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यों की टीम गांव में पहुंच गई। बाकायदा शिविर लगाकर मरीजो की जांच की गई और जरूरी दवाओं का वितरण किया गया। बाद में मुख्य विकास अधिकारी ने भी उक्त गांव का दौरा किया सम्बधितों को साफ-सफाई व मच्छरों को मारने हेतु दवाओं का छिड़काव को आदेशित किया।


गंदगी से प्रभावित उक्त गांव में पिछले दस दिनों से बुखार का प्रकोप है। एक दर्जन से अधिक लोग मौसमी बुखार आदि की चपेट में हैं। दिनों दिन पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा था, इसके बाद भी विभाग अनजान बना रहा। इंडिया बिलीव ने बुधवार को बुखार का प्रकोप, एक दर्जन से ज्यादा लोग पीड़ित खबर को प्रमुखता से चलाया था। जिसके बाद महकमा हरकत में आया। मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में डा. बीरेंद्र की अगुवाई में आज गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें मरीजो के स्वास्थ्य की जांच एवं पीड़ितों के इलाज हेतु जरूरी उपाय किए गए। कैंप में करीब 50 पीड़ित थे, इनमें से दो दर्जन से मरीजो को बायरल बुखार बताया गया हैं, उन्हें दवाये दी।


सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र अधीक्षक डा.सुशील कुमार, डा सतेन्द्र यादव, जिला मलेरियाधिकारी नीरज दुवे, तथा कर्मचारी भूपेन्द सिंह, देेवेन्द्र सिंह, हरिविलास, बृजेन्द्र पाल, अजव सिंह, अशोक कुमार आदि ने ग्राम भतौरा तथा नगला भिखन में घर घर जाकर बुखार से पीडित तथा अन्य बीमारियो से पीडित व्यक्तियो के पास पहुॅचे तथा उनकी जाँच की जानकारी ली। टीम के सदस्यों ने घर घर घूमकर बुखार से पीडित लोगो से बातचीत की तथा उनकी जांचे देखी किसी की प्लेटस कम थी किसी के लीबर मे दिक्कत थी उन्हे डेगू बुखार की पुष्टी नही हुई है बायरल वुखार आया हुआ है जिसके चलते उन्हे बुखार आ रह है कुछ पीडितो को टाईफाइड आदि की परेशानी है। उन्होंने बताया कि  सवसे बडी बात यह कि मरीजो को यहां के लोकल डाक्टरो ने डेंगू बताकर भयभीत कर रखा है इसके चलते ग्रामीण  डेगू बुखार समझकर परेशान है उन्होने अपील की कि वे लोग परेशान न हो और मच्छरो के बचाव के लिए रूके हुये पानी साफ करते रहे ज्यादातर डेगू मच्छर दिन के समय काटता है ऐसे कपडे पहने जिनसे बदन पूरी तरह ढका रहे उन्होने डेगू के लक्षण बताये जिसमेे अचानक तेज सिर दर्द व बुखार आता है, मासपेसियो तथा जोडो मेे दर्द होता है तथा गंभीर मामलो मेे नाक मुह, मसूडो से खून आना जैसे लक्षण उभरते है। टीम ने उपस्थित लोगों को साफ-सफाई रखने, पीड़ित बच्चों को पौष्टिक आहार देने, शौचालय का प्रयोग करने, जानवर व मनुष्य हेतु अलग-अलग आवास, स्वच्छ पानी को उबाल कर उसे ठंडा करके पीने की सलाह दी गई। इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री की आदि योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक