हत्या या आत्महत्या के बीच उलझा मामला


मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कच्ची सड़क चोकी क्षेत्र की फ्रेंड्स कॉलोनी मैं मंजू पत्नि प्रदीप ने ग्रह कल्ह के चलते की आत्महत्या। पुलिस जाँच में जुटी पति को लिया हिरासत में महिला के परिजन हत्या का लगा रहे आरोप। सीओ सिटी मौके पर जाँच में जुटी।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र की फ्रेंड्स कालोनी निवासी प्रदीप ने पहली पत्नी के बाद मंजू निवासी बरला से दूसरी शादी की थी महिला के पीछे से ही तीन लडकिया हैं जबकि प्रदीप के भी दो बच्चे है बताया जाता हैं कि दोनों में काफी दिनों से किसी बात को लेकर तनातनी चल रही थी, जिसके चलते दोनो में रोज ही झगड़ा हो रहा था। पति प्रदीप ने कहा कि  वह कल मंजू के सगे मौसा के साथ लड़का देखने गया था जहाँ देर हो गई। देर से आने पर उसने कमरे से बाहर कर दिया। सुबह उठे तो वह जँगले में लटकी मिली। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर उतार लिया। महिला के गले पर रस्सी का निशान बना हुआ हुआ है। सूचना पर महिला की भाभी ने मौके पर पहुँच कर लगाया हत्या करने का आरोप पुलिस जाँच में जुटी तहरीर के आधार पर कार्यवाही करने की बात सीओ सिटी ने कही। पीएम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या का होगा खुलाशा। फिलहाल पुलिस ने महिला के  शव को पीएम को भेज कर पति को हिरासत में ले लिया है।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पँवार