गोमती एक्सप्रेस में जान हथेली पर लेकर यात्रा करते दिखे जसवन्तनगर रेल्वे स्टेशन पर लगेज बोगी में यात्री, ट्विटर पर फोटो वायरल


फोटो वायरल होने पर जीएम ने दिए आदेश - आरपीएफ ने ट्रेन के इन्जन के पीछे लगी लगेज बोगी को खाली कराया


इटावा:-  जसवन्तनगर। लखनऊ से नई दिल्ली जा रही गोमती एक्सप्रेस की लगेज बोगी में चढ़कर जान से खिलवाड़ कर रहे यात्रियों का फोटो रेल मंत्रालय को ट्वीट होने के बाद हड़कंप मच गया। जीएम एनसीआर के आदेश के बाद शिकोहाबाद में आरपीएफ ने गोमतीएक्सप्रेस के इन्जन के पीछे लगेज बोगी से यात्रियों को उतारा। 


 लखनऊ से चलकर नई दिल्ली जा रही 12419 गोमती एक्सप्रेस जब इटावा स्टेशन पर पहुंची। उसी दौरान जनरल बोगी में अत्यधिक भीड़ होने के बाद कुछ यात्री ट्रेन की लगेज बोगी में सवारी करने के लिए चढ़ गए। जब ट्रेन जसवंतनगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरी। तभी अचानक किसी व्यक्ति ने ट्रेन की लगेज बोगी में लटककर अपनी जान से खिलवाड़ करते हुए यात्रा करने की फोटो ले ली। ये फोटो ट्विटर पर रेल मंत्रालय ट्वीट होने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन के शिकोहाबाद आने से पहले ही जीएम एनसीआर राजीव चौधरी के निर्देश पर शिकोहाबाद में आरपीएफ ने लगेज बोगी को खाली करवाया। ये मामला ट्विटर पर चर्चा का विषय बना रहा। 


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक