शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर क्षेत्र के थाना मिर्ज़ापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक किशोरी ने घरेलू कलह के चलते ढाई घाट पुल से छलांग लगा दी जहां, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद गोताखोरों को तत्काल बुलाया जिससे उक्त लडकी की बमुश्किल जान बचाई जा सकी।
शाहजहांपुर के ढाई घाट रामनगरिया के मेले में एक 17 वर्षीय किशोरी ने ढाई घाट पुल से गंगा में छलांग लगा दी जहां ड्यूटी पर तैनात थाना मिर्ज़ापुर पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद गोताखोरों को तत्काल सूचना दी और डूबती किशोरी को बचाने के लिए सभी कूद गए जहां किशोरी को बमुश्किल बचाया जा सका दरसल घटना मेला ढाई घाट के रामनगरिया मेले की है| जहां थाना शमसाबाद क्षेत्र के कटरा भुलभुलागंज की 17 वर्षीय सविता ने घरेलू कलह के चलते गंगा में छलांग लगा दी, ड्यूटी पर तैनात गोताखोरों ने लड़की को पुल से कूदते समय देख लिया और वह गंगा में कूद गए और डूबती हुई लड़की को बचाया जा सका।
रिपोर्टर:- उदित शर्मा