गौवंशीय सांडों से लदा हुआ कन्टेनर पुलिस ने चेकिंग में पकड़ा


इटावा/जसवंतनगरः- थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे पर एरिसटोटल बर्ल्ड स्कूल के सामने एक कंटेनर मे गैवंशीय सांडो को ले जाने की फिराक मे खडे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग खडे हुये कंटेनर में सांड बुरी तरह हाथ पैर बांधकर ठुस ठुसकर भरे हुये थे पुलिस ने सांडो को एक गौशाला मे सुपुर्द कर दिया है पुलिस ने पशु कु्ररताअधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


विवरण के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार को सूचना मिली कि हाईवे पर एक कंटेनर में गौवंशीय सांड भरे हुये है कटेनर में दो लोग बैठे हुये है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने उपनिरीक्षक ललित कुमार तथा फोर्स को वहा भेजा तो पुलिस की गाडी को देखकर कटेनर में बैठे दो लोग खेतो की तरफ भागने लगे पुलिस ने उनका पीछा किया तो परन्तु पुलिस उन्हे पकड न सकी और फिर पुलिस बल ने कटेनर को खेलकर देखा तो उसमे गौवंशीय सांड जिंदा जिनके मुह व पैर बधे हुये थे तथा एक दूसरे के उपर पडे हुये थे जब उनकी गणना की गई तो 27 सांड जिंदा पाये गये जिनकी आय 3 वर्ष से 7 वर्ष के मध्य बताई गई है बाद में इसकी सूचना उच्च अधिकारियो को दी गई उच्च अधिकारियो के निर्देश पर इन सांडो को जैनपुर नागर की गौशाला मे गौसेवक रामप्रकाश एवं मुनेश कुमार को सुपुद्र किया गया पुलिस ने पशुकुरता अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने दोवारा गौवंश का डाक्टरी परीक्षण भी कराय पुलिस भागे व्यक्तियो की खोजबीन कर रही है बताते चले कि लगभग 15 दिन पूर्व जगसौरा जाने वाली सडक पर 29 गौवंशीय सांड जो मरे हुये थे उन्हे भी किसी ट्रक मे भरकर यहां फेंक दिया गया था इससे यह भी सावित हेता है कोई न कोई ऐसा गेंग है जो इस प्रकार की घटनाए कर रहा है।



रिपोर्टर:- सुबोध पाठक