गौकशी का विरोध करने पर दबंगो ने पीड़ित को नहलाया तेजाब में


मुज़फ्फरनगर:- गौकशी का विरोध करने पर दबंगो ने पीड़ित को नहलाया तेजाब में, थाना मंसूरपुर में मुकदमा पंजिकर्त होने के बाद भी नही हो पाई आरोपियों की गिरफ्तारी, बुरी तरह तेजाब में झुलसे व्यक्ति ने एसएसपी कार्यलय पहुँच आरोपियों की गिरफ्तारी की उठाई मांग।


कचहरी परिसर स्तिथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यलय पर थानां मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नावला के अनवर ने पत्नी व बच्चो संग एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताय की दिनांक 21/10/2019 को वह दिशा शौच के लिए गया हुआ था, तभी गांव में ही रिश्तेदारी में आए कुछ युवकों ने मेरे ऊपर पहले धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उसके पश्चात मेरे ऊपर तेजाब डाल दिया जिसमें में बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गया था।जब मुझे होश आया तो मैंने उन आरोपियों के विरुद्ध थानां मंसूरपुर पर मुकदमा पंजिकर्त करा दिया था लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है,ओर अब दबंग व्यक्ति मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे है कि या तो मुकदमा वापस ले ले नही तो जान से मार देंगे।ये दबंग व्यक्ति गांव के बाहर जंगल वाले रास्ते पर गौकशी करते है और इस बात का मैने विरोध किया था क्योंकि गोकशी करने के बाद वही पर ये गंदगी छोड़कर चले जाते है ,इसी बात का विरोध करते हुए इन दबंगो ने मेरे ऊपर तेजाब फेंक दिया जिससे में बुरी तरह झुलस गया।अब में चाहता हु की इन आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो व इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार