गाजियाबाद: टेंट के गोदाम में लगी आग, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, लाखों का सामान जल कर राख


गाजियाबाद:- मोदी नगर में स्थानीय मोदी स्टील फैक्ट्री के सामने फफराना बस्ती स्थित बंगाल टेंट एण्ड क्राकरी हाउस के गोदाम में आग लगने से लगभग पच्चीस लाख रुपये का टेंट आदि सामान जल कर राख हो गया तथा जन हानि नहीं हुई। टेंट के गोदाम में आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।


टेंट हाउस के स्वामी आशु गण्डा ने बताया कि आज सुबह लगभग ग्यारह बजे गोदाम से धुआं उठने की सूचना मिली थी। टेंट हाउस स्वामी आनन- फानन में जब गोदाम पर पहुँचा जब तक तक भयानक रूप ले चुकी थी। टेंट स्वामी ने तुरंत घटना की सूचना अग्नि शमन विभाग व थाना पुलिस को दी।


अग्नि कांड की सूचना मिलते ही अग्नि शमन विभाग के एफ एस ओ राज कुमार यादव के नेतृत्व में अग्नि शमन विभाग कर्मचारी दमकल गाड़ी कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर पहुँच कर आग बुझाने में लग गए । दमकल कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में घंटों लग गये। घटना स्थल पर कस्बा चौकी प्रभारी रामबीर सिंह मौके पर मौजूद रहे।


गाजियाबाद ब्यूरो:- सुरेश शर्मा