इटावा:- जसवंतनगर में पुलिस महकमे ने नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बैंक व विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसके साथ ही पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया। जिसमें दर्जन से भी अधिक वाहनों का चालान किया गया। बाजार मे आवारा घूम रहे लोगों से सीओ ने पूछताछ की। लुधपुरा के तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाइको का चालान किया गया। शहर कोतवाल सुरेश चंद्र ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान लोगों के लाइसेंस व आरसी पेपर चेक किए गए। जिनमें गाडि़यों पेपर न पाए जाने पर उनका चालान किया गया।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक