एसडीएम ने किया कई स्कूलों का औचक निरीक्षण, कई में मिली खामियां


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के कई स्कूलों का एसडीएम मीरगंज ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र का भ्रमण कर स्कूलो का निरीक्षण किया। जिसमे चार स्कूलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले चंद्पुर जोगियांन का प्राइमरी विद्यालय और जूनियर विद्यालय के क्लास में पहुँच कर रजिस्टर चैक किये। वहां उन्हें 116 बच्चे रजिस्टर में दर्ज थे और उपस्थिति 14 बच्चों की थी।उसके बाद मिड-डे मिल का रजिस्टर चैक किया उसमे 60 बच्चे रोजाना के हिसाब से मिड डे मिल बना हुआ था। फिर उन्होंने बच्चों से पूछा की स्कूल में छुट्टी से पहले कितने बच्चे आये थे।तो उसने जबाव दिया  कि इतने ही बच्चे आते हैं और पूछा कि राशन कहां है तो उन्होंने बताया की राशन प्रधान के यहां रखा जाता है और जितना बनता है उतना ही आता है। उन्होंने स्टाफ की निर्देश दिया कि बच्चों की जितनी संख्या है उतना ही खाना बनवाये।उसके बाद चंदपुर काजियान प्राइमरी स्कूल व जूनियर को चैक किया। वहां भी यही हाल था। वहाँ उन्होंने क्लास रूम में गंदगी को देखर सफाई करने के निर्देश दिए। वहाँ से गौतरा विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पर सब कुछ सही मिला। स्टाफ भी पूरा था। वहां से 11:45 बजे पिथुपूरा स्कूल में पहुंचे तो वहां स्कूल बंद मिला। वहाँ के टीचर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाकर सभी स्टाफ 11 बजे चला गया था।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव