एसडीएम ने किया धान खरीद केंद्र का निरीक्षण


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में बने विपणन विभाग के धान क्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मौजूद किसानों से भी धान खरीद को लेकर जानकारियां ली। आवश्यक अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। धान खरीद केंद्र पर किसानों की कम उपस्थिति को लेकर उन्होंने चिंता जताई और अधिक से अधिक किसानों को बुलाकर धान खरीदने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि वह भी लेखपालों के माध्यम से क्षेत्र में किसानों तक इस बात का संदेश भिजवाएंगे कि धान को सरकारी केंद्र पर ही बेचे। जिससे उन्हें उपज का सही व सरकारी मूल्य मिल सके। वहां मौजूद किसानों ने पानी के साथ-साथ खाने तथा बैठने के लिए उचित व्यवस्था कराने को कहा। केंद्र प्रभारी ने बताया कि शनिवार को 56 कुंतल 60 किलो धान खरीद की गई है। इसके पहले भी एक सौ आठ कुंतल धान खरीदा जा चुका है। एसडीमए ने धान खरीद केंद्र के बगल में लगे बैनर को हटाकर उसे केंद्र के सामने लगवाने के निर्देश दिए।


रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेयी