एसडीएम मीरगंज का पदभार राजेश चंद्र को


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी मीरगंज में पीसीएस राजेश चंद्र को एक बार फिर मीरगंज तहसील के एसडीएम का पदभार संभाल लिया है। आईएएस ईशान प्रताप सिंह को एसडीएम सदर बन जाने से स्थानीय तहसील पर शनिवार शाम पद रिक्त हुआ था। ईशान प्रताप सिंह करीब एक महीने तक मीरगंज तहसील के एसडीएम रहे। गौरतलब है कि ईशान प्रताप सिंह को अमरेश कुमार की जगह एसडीएम सदर बनाया गया है। अमरेश कुमार का तबादला मीरगंज में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर हुआ है। प्रशासनिक गलियारों के मुताबिक अमरेश को तहसीलदार सदर के न्यायालय से करोड़ों की जमीनों के मुकदमों से जुड़ी फाइलों के गायब होने का मामला सामने आने के बाद हटाया गया। फाइलें गायब होने पर तहसीलदार सदर ने अपनी रिपोर्ट तत्कालीन डीएम को भेजी थी। इस मामले में पेशकार के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू हुई है। वहीं, एडीएम प्रशासन को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव