दिव्यांग बच्चों को ऐसा क्या मिला, जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे


बरेली:- बीआरसी मीरगंज के विशाल परिसर में विभिन्न विकास क्षेत्रों के आए हुए विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों हेतु एलिम्को कंपनी कानपुर तथा सर्व शिक्षा अभियान बरेली के सौजन्य से विभिन्न प्रकार के विकलांगता संबंधी उपकरण एवं उपस्कर वितरित किए गए कार्यक्रम का शुभारंभ मीरगंज के ब्लाक प्रमुख राजीव गुप्ता ने मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत किया, उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा भले ही अक्षमता इन बच्चों में हो लेकिन ये हर प्रकार से सक्षम है इनके पास हौसला है, साहस भी है ये सब कुछ पा सकते हैं, बस जरूरत केवल समाज को प्रोत्साहन देने की है। बहुत सारे बच्चों ने अक्षमता होते हुए भी बुलंदियों के झंडे गाड़े हैं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला पंचायत सदस्य एवं आर पी डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निरंजन यदुवंशी ने बच्चों से लगन से कार्य करने की अपील की,उन्होंने कहा कोई भी काम असंभव नहीं है केवल अपने अंदर हौसला रखिए। इससे पूर्व वरिष्ठ एबीआरसी लाल बहादुर गंगवार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने दोनों उदीयमान नेताओं का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया उन्होंने बताया श्रवण  यंत्र 72 ब्रेल किट 4 एमआर  27 जूता  2 जोड़ी रूलेटा 8 ट्राई साइकिल 2 व्हील चेयर 10 वितरित की गई। इस अवसर पर जिला समन्वयक कुमारी शिल्पी श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की तथा एलिम्को कंपनी कानपुर से पधारे आनंद कुमार सिंह आशीष शुक्ला आमोद आदि तकनीकी विशेषज्ञों के सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विभिन्न विकास क्षेत्रों से पधारे आईटी टीचर शहनाज अलीम रवि सिंह संजीव गंगवार बीरबल अवधेश बहादुर परशुराम पवन पांडे संदीप मिश्रा निधि गुप्ता अनीता सक्सेना ललित मोहन जय वीर सिंह मलखान सिंह श्रीराम यादव आदि ने बच्चों का सहयोग किया कार्यक्रम में प्रमुख रुप से लाल बहादुर गंगवार के साथ अन्य एबीआरसी जेपी तिवारी देवेंद्र गंगवार राजेश रस्तोगी व राजेश मिश्रा साथ में रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा