दिन में रोक,रात में अवैध खनन बे रोक-टोक, रात-दिन हो रहा रेत व मिट्टी का अवैध खनन


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी में मिट्टी का अवैध खनन पूरे क्षेत्र में जोरों पर चल रहा है।प्रशासन के आदेश का पालन भी हो रहा है, लेकिन दिन के उजाले में। रात का अंधेरा होते ही मानक दरकिनार करने का खेल बेरोकटोक शुरू हो जाता। इस बात की गवाही आसपास के ग्रामीण ही नहीं बल्कि खनन क्षेत्र में अंधेरा होने के इंतजार में खड़े बाहन और उनके बेरोकटोक आवागमन की गवाही देते ट्रायरों के ताजे निशान और खनन क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी दे रही है। हालांकि अवैध खनन की निगरानी करने वाला स्थानीय प्रशासन इससे बेखबर हैं। एसडीएम ने कई ट्रालियों को बंद भी कर दिया लेकिन फिर भी खनन धड़ल्ले सो हो रहा है।खनन माफियाओं की प्रशाशन के कुछ लोगों से मिली भगत हो गई है। जिससे खनन करने वालों के हौसले बुलंद है। प्रशासन की मिली भगत के चलते मिट्टी खनन माफिया रात के अंधेरे में जमकर खनन करते हैं जिससे परेशान किसानों की आसपास की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों ने बताया कि मिट्टी को रात में अवैध रूप से खोदकर माफिया ले जा रहे है। मिट्टी की ट्राली आने जाने से आसपास के खेतों में खड़ी फसल कुचलकर तो कहीं मिट्टी की धूल से नष्ट हो रही है। कुरतरा गांव के पास जमकर खनन का कार्य हो रहा है। बताते चलें खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली से खनन करते थे उन्होंने अब लोडर टैम्पो से खनन शुरू कर दिया है। वह रात में एक टैम्पो मिट्टी की चोरी कर रहे थे तो खेत मालिक ने पकड़ लिया उससे थाने चलने को कहा तो वह माफी मांगने लगा और बोला जो जुर्माना डालना चाहो तो डाल दो फिर उससे कुछ हजार रुपयों में फैसला हुआ।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव