इटावा:- जसवंत नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रात्रि के समय एक युवक की अज्ञात ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई मृतक रैली यादव कस्बे के मोहल्ला सिसहाट में अपनी ननिहाल में आया था और वहां से फिरोजाबाद जाने के लिए वापस रेलवे स्टेशन पर आ रहा था तभी किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। बताते हैं कि 23 वर्षीय रैली यादव निवासी मदन पुरवा थाना मक्खनपुर जिला फिरोजाबाद का निवासी था। संयोग की बात यह है कि उसका जन्म रेल में ही हुआ था इस कारण उसका नाम भी रैली यादव रखा गया था और उसकी मृत्यु भी ट्रेन से ही कटकर हुई वह अपने मामा शेर सिंह पुत्र सालिगराम मोहल्ला सिसहट के यहां आया था और वापस घर लौट रहा था।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक