डेंगू व वेक्टरजनित व संचारी रोग के बचाव के उपाय बताये जन-जन को: शुभ्रा
रायबरेली:- जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद में डेगूं व संचारी रोगों की रोकथाम बचाव एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए विगत 16 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाय जाने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश सीएमओ, सीएमएस, डीआईओएस, बीएसए, ईओ, डीडीओ, डीपीआरओ, डीपीओ, कृषि अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारियों आदि अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन भली-भांति करें। उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान के अनुरूप कार्यवाही करे। जिन व्यक्ति की डेगू होने की पुष्टी होने की दशा में उनके घरों के आस-पास व 100 मीटर की दूरी पर सघन फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव सीएमओ, डीपीआरओ, बीडीओ, ईओ आदि अधिकारी कराये। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रभावी ठोस एवं तरल कचरे के साथ ही जल भराव को भी हटवाया जाये। वेक्टर जनित रोगों के बचाव, रोकथाम, निंदान एवं उपचार की जानकारी मीडिया को भी सीएमओ, ईओ आदि उपलब्ध कराये के साथ ही चिकित्सालयों में प्लेटलेट्स तथा सभी ब्लडग्रुप के ब्लड की उपलब्धता को भी बनाये रखे। उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर से एमडीए फाइलेरिया कार्यक्रम घर-घर जाकर फाईलेरिया रोगथाम के लिए चलाया जाना है जिसके लिए बेहतर माईक्रो प्लान तैयार कर अभियान को सफल बनाया जाये। डेंगू वेक्टरजनित रोग व संचारी रोगों के बचाव के उपाये जन-जन को बताये।
जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक चिकित्सालयों में स्पेशल डेंगू वार्ड की स्थापना के साथ ही विद्यालय जाने वालो बच्चों को पूरे हाथ और पैर ढंके हुए कपड़ों को स्कूल जाने के लिए कहा जाये। घर से बाहर दस्तक घर में निवारक कार्यो पर लोगों को संवेदनशील बनाने के लिए और साथ ही उन लोगों पर जुर्माना लगाया जाय जो प्रतिबंधात्मक कार्यवाहिया नही करते हैं। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने स्वस्थ रहने की पहली शर्त स्वच्छता को जहां बताया है वही प्रदेश में चलाये गये स्वच्छता अभियान में विषाणुओं से होने वाले अनेक रोगों से नियंत्रण पाया गया है। घर एवं कार्यो के आस-पास नियमित साफ-सफाई रखकर मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हम सभी अपने महती भूमिका निभा सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू के बचाव के लिए उपाय जानना जरूरी है पानी के सभी बरतनों को पूरी तरह से ढक कर रखे, पुराने टायर, डिस्पोजल, कप कबाड़ इत्यादि में पानी जमा न होने दें डेंगू एवं चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर रूके हुए साफ पानी में पनपते है और दिन के समय कांटते हैं। यदि तेज बुखार के साथ सिरर्दद आंखों के पीछे दर्द जोड़ो और मासपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते और थकान हो तो तत्काल नजदीकी अस्पताल स्वास्थ्य में जाकर सम्पर्क करना चाहिए।
रायबरेली ब्यूरो:- अभिषेक बाजपेयी