छुट्टी का पोर्टल काम नहीं कर रहा, शिक्षक परेशान


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, परिशदीय शिक्षकों को छुट्टी देने के लिए एक नवंबर से पोर्टल तो शुरू कर दिया गया लेकिन 11 दिन के बावजूद वह काम नहीं कर रहा। इसे लेकर जिलेभर के परिषदीय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के हजार से अधिक शिक्षक परेशान हैं। यही नहीं सर्वर न चलने पर ऑनलाइन छुट्टी की अर्जी देने वाले शिक्षकों को वेतन कटौती की धमकी भी दी जा रही है। पोर्टल पर छुट्टी स्वीकृत न होने पर कुछ शिक्षकों ने कंट्रोल रूम के ई-मेल पर सूचना भेजी लेकिन खंड शिक्षाधिकारी अर्जी खारिज कर रहे हैं। शिक्षकों को इसकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं दी गई है। शिक्षकों का डाटा भी अपडेट नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। बीएसए तनुजा त्रिपाठी ने निर्देश दिया था कि शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र व अनुचर के सभी प्रकार के अवकाश के लिए एक नवंबर से वेबसाइट chrms.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव