छात्रों को युवाओं ने रास्ते में पीटा, एक की हालत गंभीर


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में मेला देखने गई गांव की लड़कियो से अभद्रता करने पर गांव के लड़कों ने विरोध जताया तो बाद में उन्हें रास्ते में घेरकर असलहों के बल पर पीटा गया। एक घायल को मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना राजपतिनगर मजरे धनाभाद गांव की है। बताया गया है कि जगतपुर रामगढ़ी गांव के लड़के लड़कियां निहस्था गांव में लगने वाली हटिया मेले को देखने गए थे। वहां पर रानीपुर गांव के कुछ लड़के लड़कियों से छीटाकशी कर रहे थे जिसका जगतपुर गांव के लड़को ने विरोध किया था। इसी बात से नाराज रानीपुर गांव के लड़कों ने गुरूवार की सुबह कालेज पढ़ने जा रहे अनुराग, प्रांशू व सचिन की जमकर पिटाई की, आरोप है कि युवक पिटाई करने के साथ ही लड़कों की जेब में पड़े रूपये भी निकाल ले गए। घायल अनुराग के पिता रामस्वरूप ने कोतवाली पुलिस को दिए गऐ शिकायती पत्र में रानीपुर निवासी शिवेंद्र पुत्र राजेश, अखिलेश पुत्र शिवशंकर, सुशील पुत्र राजेंद्र, मनोज पुत्र मेड़ीलाल, बृजेश पुत्र अवधेश, नारेंद्र पुत्र गंगाराम, धर्मेंद्र पुत्र अज्ञात, मोनू पुत्र बिंदालाल समेत पूरेदेवी मजरे केरिहरा गांव निवासी अजय के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी



:-