चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के छात्रों का खेल जगत में दबदबा कायम


इटावा:- जसवन्तनगर में चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्र ने एक बार फिर  खेल जगत में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिमनास्टिक खेल में अपना स्थान बनायाl कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय ने जानकारी देते  हुए बताया कि कॉलेज के छात्र आदित्य पुत्र श्री प्रवीण कुमार बरूआ बीएससी कृषि प्रथम वर्ष का जिमनास्टिक खेल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय में चयन हुआ हैं इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक और ब्लॉक प्रमुख जसवन्तनगर अनुज यादव ने छात्र को आशीर्वाद देते हुए  हमेशा उन्नति के रास्ते पर चलने का  प्रयास करने के लिए कहा और यह भी बताया कि ग्रुप के छात्र-छात्राएं अलग अलग  क्षेत्रों में अपनी प्रतिभाओं व क्षमताओं का लोहा मनवाते रहे हैं और कॉलेज व जिले का नाम रोशन करते रहे  है  ऐसे बच्चों को  समय-समय पर सही मार्गदर्शन प्रदान करते हुए  हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिएl


श्री अनुज मोंटी यादव ने कृषि विभाग के छात्र आदित्य बरुआ  का चयन जिमनास्टिक खेल में चयन होने पर बहुत-बहुत बधाई दी और कहा कि ग्रुप ने हमेशा से प्रयास किया है कि सभी बच्चों को बेहतरीन से बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकेl इनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूँ। मेरी तरफ से कॉलेज में इस तरह की प्रतिभाओं को निखारने के लिए के लिए डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष यादवेंद्र यादव को बहुत बहुत बधाई।


इस मौके पर डायरेक्टर संदीप पांडे, प्राचार्य जितेंद्र कुमार और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष यादवेंद्र यादव ने छात्र का माल्यार्पण करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया व हमेशा उन्नति के रास्ते पर चलने के लिए कहा इसके साथ ही गौरव यादव, अशांक हनी यादव ने भी छात्र को मिठाई खिलाई व माल्यार्पण किया इस अवसर पर अगम कुमार, बृजेश शुक्ला, संजीव कुमार, दीपेंद्र त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक