चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के छात्रों की खेल जगत में अलग पहचान


इटावा:- चौ0 सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के छात्रों ने एक बार फिर  खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए वअच्छा प्रदर्शन करते हुए  अखिल भारतीय विश्वविद्यालय स्तर पर  छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की फुटबॉल टीम में चयनित हुए कॉलेज के डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय ने जानकारी देते  हुए बताया कि कॉलेज के कृषि संकाय के छात्र श्यामचरण माझी बीएससी एग्रीकल्चर प्रथम सेमेस्टर  व निचोल बास्की  बीएससी एग्रीकल्चर पंचम सेमेस्टर का अखिल भारतीय  विश्वविद्यालय स्तर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की फुटबॉल टीम में चयन हुआ है इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक और ब्लॉक प्रमुख जसवन्तनगर अनुज यादव ने छात्रों को  बधाई देते हुए  हमेशा उन्नति के रास्ते पर चलने का  प्रयास करने के लिए कहा  और यह भी बताया कि ग्रुप के  छात्र-छात्राएं  पढ़ाई के साथ साथ खेल जगत में भी अपनी प्रतिभाओं व क्षमताओं का उच्च प्रदर्शन करके कॉलेज व जिले का नाम रोशन करते रहे।   


श्री अनुज मोंटी यादव ने कहा कि ग्रुप ने सभी बच्चों को  हमेशा  अच्छे अवसर प्राप्त कराएं  जिससे उनका सर्वागीण विकास हो सके l मेरी तरफ से कॉलेज में इस तरह की प्रतिभाओं को निखारने के लिए के लिए डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष यादवेंद्र यादव को बहुत बहुत बधाई। 


इस मौके पर प्राचार्य जितेंद्र कुमार और कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष यादवेंद्र यादव ने छात्र का माल्यार्पण करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया  व हमेशा उन्नति के रास्ते पर चलने के लिए कहा इसके साथ ही गौरव यादव, अशांक हनी यादव ने भी छात्र को मिठाई खिलाई व माल्यार्पण किया इस अवसर पर अगम कुमार, बृजेश शुक्ला, संजीव कुमार, दीपेंद्र त्रिपाठी आदि शिक्षक मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक