चौ0 सुघर सिंह इण्टर कॉलेज में सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन


इटावा:- जसवन्तनगर के चौ0 सुघर सिंह इण्टर कॉलेज में इस हफ्ते सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल परिणाम के पश्चात रेड हाउस ने ग्रीन हाउस की श्रेष्ठता को छीनते हुए अपना आधिपत्य जमाया। इसकी जानकारी कॉलेज की उप प्रधानाचार्या पूनम यादव ने दी और उन्होंने बताया कि यह क्विज प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई प्राइमरी, जूनियर तथा सीनियर। जिसमें प्राइमरी ग्रुप में येलो हाउस विजेता तथा ब्लू हाउस उपविजेता रहा, जूनियर ग्रुप में रेड हाउस विजेता ग्रीन हाउस उपविजेता रहा तथा सीनियर ग्रुप में येलो हाउस विजेता रेड हाउस उपविजेता रहा। तथा इस हफ्ते और पिछले पॉइंट्स के आधार पर रेड हाउस के सर्वाधिक पॉइंट्स होने के कारण उसने शीर्ष स्थान हासिल किया परिणामस्वरूप रेड हाउस ध्वज को सम्मान का स्थान दिया गया। प्राइमरी विजेता ग्रुप में नितिन यादव,रजत माथुर, ऋषभ दीक्षित,फैसल खान, नंदिनी रहे, जूनियर विजेता टीम में ऋषभ यादव, आलोक शाक्य, तान्या, मानवी, प्रियांशी रहे वहीं सीनियर विजेता ग्रुप में अनामिका, रोहित, ऋषी, यश प्रताप, नमन रहे। यह प्रतियोगिता बोनस और माइनस अंको के साथ साथ ऑडियंस पोल की लाइफ लाइन के कारण अत्यंत रोचक और उत्साहपूर्ण रही।


इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक और जसवन्तनगर ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता छात्र/ छात्राओं को प्रतियोगी भविष्य के लिए तैयार करती है आज लगभग प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान का भाग रहता है तो विषय ज्ञान के साथ साथ विद्यालय में सामान्य ज्ञान की अनिवार्य रूप से तैयारी होना अत्यंत आवश्यक है।ब्लॉक प्रमुख अनुज मोन्टी यादव ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य विशुन दयाल, उपप्रधानचर्या पूनम यादव, गौरब भदौरिया, प्रीति रानी आदि उपस्तिथ रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक