चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन


रायबरेली:- उदय होते सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय सूर्य षष्टी(डाला छठ) सम्पन्न हुआ। षष्टी को डूबते हुए सूर्य और सप्तमी को उदय होते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने अपने परिवार और समाज की आरोग्य एवं समृद्धि के लिए भगवान भाष्कर से प्रार्थना की।


स्थानीय शहीद स्मारक स्थित घाट पर भक्तों की खासी भीड़ रही। व्रती पानी में खड़े को उदयमान सूर्य को अर्ध्य दिया और इसी के साथ चार दिवसीय डाला छठ का समापन हुआ। इस अवसर पर यू.पी. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राधेश्याम कर्ण, महेश्वर लाल कर्ण, सीताराम लाल कर्ण, सुधीर, राजकुमार, आनन्द, अजीत, अविनाश, दीपक गुप्ता, श्रवण कुमार, राहुल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।


रविवार को प्रातः चार बजे से ही सईं नदी के तट पर व्रती महिलायें गीत गाते हुए अपने-अपने परिवारों के साथ पहुंची। घाट पर मेला का दृश्य था व बच्चे आतिश बाजी कर रहे थे युवक ढोल के धुन पर नृत्य कर रहे थे महिलायें भगवान सूर्य देव को मनाने के लिए लोक गीत गा रही थी। उपस्थित भक्तों ने भगवान सूर्य देव के दर्शन कर नमस्कार किया। नगर पालिका परिषद की ओर से घाट को रौशन किया गया। पुलिस व्यवस्था पर व अमन जैन बनाये रखने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई थी।


इस बार पुलिस प्रशासन की तरफ से चुस्त दुरूस्त व्यवस्था की गयी थी जिसकी देखरेख के लिए क्षेत्राधिकारी नगर और कोतवाल सदर ने इतनी अच्छी व्यवस्था की जिससे की सड़क पर जाम भी नहीं लग पाया और श्रद्धालुओं को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। छठ के श्रद्धालुओं ने प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया है।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी