बुढाना पशु पैठ धरना हुआ स्थागित, कार्यवाही नही की तो फिर अनिश्चिकालीन धरना होगा चालू


मुज़फ्फरनगर:- जिला प्रशासन से वार्ता के बाद एक दिन के लिए बुढाना पशु पैठ धरना हुआ स्थागित, जिला प्रशाशन ने अगर कोई भी कार्यवाही नही की तो कल से फिर अनिश्चिकालीन धरना होगा चालू


जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में लगने वाली पशु पैठ को लेकर जबरदस्त बहस और धरना की स्थिति आ गई है यह धरना किसी और ने नहीं बल्कि कवाल कांड में मारे गए सचिन चौधरी के पिता रविंद्र चौधरी के द्वारा दिया जा रहा है आज उन्होंने ने मीडिया सेंटर में  प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि बुढाना क्षेत्र में गोकशी गौ तस्करी की वारदातें बढ़ गई हैं और इसी में पशु पैठ जिसका लाइसेंस हाल ही में जिला पंचायत मुजफ्फरनगर द्वारा जारी किया गया है के विरोध में मेरे द्वारा धरना देना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि मेरे साथ आज प्रशासनिक अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया उनका कहना है कि यदि पशु पैठ का लाइसेंस जारी करना था तो पूर्व में निरस्त क्यों किया गया इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यदि मेरी मांग न मानी गई तो मैं पुनः 1 दिन बाद धरने पर जिलाधिकारी कार्यालय पर बैठूंगा यदि फिर भी मेरी मांग ना सुनी गई तो मैं विधायक उमेश मलिक और बाद में आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के ए टू जेड कॉलोनी स्थित आवास पर धरना दूंगा यदि इस सब के बावजूद भी मेरी सुनवाई ना हुई तो मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर धरना शुरू करूंगा 


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पँवार