भूत पूर्व सैनिक की हृदय गति रुकने हुई मौत, सैनिक सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि


इटावा:- बलरई थाना क्षेत्र के गाँव नगलातौर निवासी रामचन्द्र ओझा पुत्र मूल चन्द्र ने देश हित के लिये अपने गाँव से सेना में भर्ती होने वाले पहले सैनिक थे जिन्होंने सन1961में सेना में इंजीनियरिंग पोस्ट पर नॉकरी ज्वाइन की थी जिन्होंने अपने जीवन के15साल की नॉकरी में पहली पोस्टिंग 109 इंजीनियर रेजिमेंट सागर से सुरू की थी और उसके बाद पूना, दिल्ली, जम्बू और कश्मीर में नॉकरी के पन्द्रह सालों को गुजारा अपने नॉकरी के दौरान टैंक को सही करते समय अपने दाहिने हाथ को भी गवा दिया था उसके बाद सन1976में रिटायरमेंट लेने के वाद अपने दो पुत्रों को देश हित की सेवा में आर्मी में भर्ती कराया देर शाम उनकीलगभग 80 वर्ष की उम्र में हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई उनको पूरे सैनिक सम्मान के साथ सैनिक संगठन जसवन्तनगर से पाँच सैनिकों ने आकर तिरंगा उड़ा कर सलामी दी व उनके मृत शरीर को उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक