भाजपा विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने नवनिर्मित गोशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया


मुजफ्फरनगर:- पुरकाजी में नवनिर्मित भव्य गोशाला का उद्घाटन भाजपा विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में पहुचे भाकियू के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रदेश सरकार से आवारा पशुओ की मिलने वाली लागत तीस रूपये की जगह सौ रुपये देने की मांग की।


बता दे पुरकाजी में तीन करोड़ अस्सी लाख रुपये की कीमत से कान्हा पशु आश्रय गोशाला का निर्माण हुआ है,जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक प्रमोद ऊँटवाल ने किया,कार्यक्रम को संबोघित करते हुए विधायक ने कहा कि आवारा पशु किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुचा रहे थे जिस कारण मोदी, योगी जी ने प्रदेश में जगह जगह गोशाला का निर्माण कराया है।


भाकियू के राष्टीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि पुरकाजी में भव्य गोशाला बनी है मुख्यमंत्री भी देखेंगे तो खुश हो जायेंगे की हमारा पैसा सही जगह लगा है,राकेश टिकैत ने कहा कि गोशाला का गांव दर गांव निर्माण होना चाहिए, और सरकार की और से मिलने वाली तीस रूपये प्रतिदिन की लागत बहुत कम है, एक पशु पर प्रतिदिन सौ रूपये मिलने चाहिए।


नगर चैयरमैन जहीर फारूकी ने कहा कि आवारा गोवंस को किसी भी तरह की परेसानी नही आने दी जायेगी, चौबीस घण्टे कैमरों से निगरानी की जॉएगी।



मुजफ्फरनगर ब्यूरो:- डॉ0 फल कुमार पँवार