बागपत:- बागपत में दो दिन पूर्व घोषित युपी पुलिस सिपाही की मेरिट लिस्ट में अपना नम्बर नही आने से हताश बालैनी निवासी बीटीसी के छात्र ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की। परिजनों में मचा कोहराम, गमगीन माहौल में किया गया छात्र का अंतिम संस्कार।
बालैनी गाँव के रहने वाले बीटीसी के छात्र 23 वर्षीय सारथी उपाध्याय पुत्र ब्रजपाल उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही की परीक्षा दी थी। बुधवार देर शाम युपी पुलिस की मेरिट लगी तो उसमें सारथी उपाधयाय का चयन नही हुआ जिसके चलते सारथी मानसिक अवसाद का शिकार हो गया और किसी से बात नही की। सुबह परिजनों ने उसके कमरे का दरवाजा खोला तो सारथी का शव कमरे में लगे पंखे पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। जैसे ही इसकी सूचना गाँव मे लगी तो गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और छात्र के दोस्तो ने बताया कि सारथी पढ़ने-लिखने में बहुत होशियार था और पुलिस या सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था। दोस्तो ने बताया कि मेरिट लगने के बाद उसने किसी से बात नही की और इसी वजह से डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठा लिया। गुरुवार शाम गमगीन माहौल में बिना कोई कार्यवाही किये बिना ही छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया
बागपत ब्यूरो:- विवेक कौशिक