बीडीओ की अभद्रता पर रोजगार सेवकों का कार्यबहिष्कार


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी-विकास कार्यों की समीक्षा के लिए बीडीओ (जॉइंट मजिस्ट्रेट) सुधीर कुमार ने मीटिंग रखी थी।जिसमें एडीओ, ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक बुलाये गए थे। मीटिंग के दौरान बीडीओ ने ग्राम औंध व कुरतरा के रोजगार सेवकों को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में हड़काने लगे तो के उन्होंने कहा कि हमें विगत 26 कई माह से मानदेय नही मिला है तो काम कैसे करें। आपने कहा कि आप मेहनत से काम करो। दीपावली पर आपको मानदेय मिल जाएगा लेकिन हमारा मानदेय नहीं मिला और एपीओ राघवेंद्र पांडे ने दीपावली पर कंटी जेंसी से रुपए निकाल लिए और रोजगार सेवकों को मानदेय नहीं मिले। तभी वीडीओ सुधीर कुमार ने कहा आप लोग काम करते नहीं हो और मानदेय की बात करते हो। इस बात पर कर्मवीर गंगवार ने कहा कि आपकी नजर में हमारी व हमारे काम की अहमियत नहीं है तो सुधीर कुमार ने कहा तुम्हारी औकात दो कौड़ी की है। तुम लोग काम नहीं करते हो। सब हरामखोर हो। तुम लोग बैठक से निकल जाओ। तभी रोजगार सेवकों का धैर्य जबाब दे गया और बैठक से निकल कर उन्होंने कार्यबहिष्कार की घोषणा कर दी। दरअसल रोजगार सेवकों का विगत 26 माह से मानदेय नही मिला है जिस कारण रोजगार सेवकों में पहले से ही रोष व्याप्त था और बीडीओ की अभद्रता ने रोजगार सेवकों के गुस्से में आग में घी का काम कर दिया।रोजगार सेवक गुरुवार को जिलाधिकारी बरेली से मिलकर बीडीओ की शिकायत करेंगे। रोजगार सेवकों का कहना है जब तक बीडीओ माफी नही मांगेंगे। तब तक कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। रोजगार सेवकों में सत्यपाल, पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, कृष्णपाल, कर्मवीर गंगवार, अनोखे लाल, देवेंद्र पाल, साकेत प्रताप सिंह, प्रदीप शर्मा, अरविंद सक्सैना, राजकुमार मौर्य, रघुवीर, भगवान दास ,रुस्तम, विजयपाल, भगवान सरन, ओमकार, प्रेम प्रकाश, रवि कुमार, खेमकरन आदि लोग मौजूद रहे। मीडिया कर्मियों के पहुंचते ही ब्लॉक से मीडिया कर्मियों से बगैर बात किए वीडीओ सुधीर कुमार चले गए और उन्होंने किसी मीडिया कर्मी का फोन भी रिसीव नहीं किया।


बरेली ब्यूरो:-कपिल यादव