बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जन्मजन्मांतर के बन्धन में बँधे जोड़े


बरेली/मीरगंज:- क़स्बे के पूरण रिसोर्ट मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ जिसमें 55 जोड़ो की शादी करायी गयी जिसमे 50 हिन्दू और 5 मुस्लिम जोड़े शामिल हुए, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज प्रदेश के सभी जिलों में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया जिसमें आज मीरगंज के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था पर वो व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए ,कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजीव गुप्ता और एसडीएम ईशान प्रताप सिंह ने किया।इस अवसर पर बीडीओ रणविजय सिंह ,सोमपाल शर्मा, सोहन लाल रस्तोगी, विशेष गुप्ता, राजकुमारी चौहान, रीना भदौरिया भगवान सिंह, गौरव सिंह, तेजपाल फौजी आदि लोग शामिल हुए।जिन परिवारों की वार्षिक आय 2 लाख से कम होती है उनका सरकार की तरफ से विवाह कराया जा रहा है जिसमे एक जोड़े को सरकार की तरफ से 51 हज़ार की सहायता की जाती है। जिसमे सारे ख़र्च निकालने के बाद 35 हज़ार रुपये लड़की की खाते में डाले जाते है, सभी गणमान्य लोगों ने उपस्थित जोड़ो को आशिर्वाद देकर उनके खुशहाल जीवन के लिए दुआएँ की ।


रिपोर्टर:-स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा