बरेली: परीक्षा केंद्रों पर मिली अव्यवस्था, लगाई फटकार


बरेली:- मीरगंज फतेहगंज पश्चिमी, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों में खामियां दूर नहीं हो पा रही है। एसडीएम ने करीब आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिली। इस पर नाराजगी जताते हुए जल्द दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम राजेश चंद्र  ने तहसील मीरगंज के अंतर्गत यूपी बोर्ड परीक्षा हेतु प्रस्तावित 14 इंटर कॉलेजों का निरीक्षण किया व कराया। जिसमें से बिलासों देवी कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल सुकली, डीके शुक्ला इंटर कॉलेज शीशम खेड़ा, स्वामी विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ठिरिया बुजुर्ग, आर पी इंटर कॉलेज मीरगंज तथा ब्रह्मा देवी बालिका इंटर कॉलेज मीरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कस्वे के दो इंटर कॉलेजों को छोड़कर कुछ इन्टर कालेजो में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर, विद्युत कनेक्शन व्यवस्थाये अपूर्ण मिली। प्रधानाचार्यों को इनवर्टर के साथ विद्युत व्यवस्था व सीसी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव