बरेली के दो मंदिरों को पर्यटन स्थल बनाएगी सरकार - पढ़े


बरेली:- बिथरी चैनपुर बरेली, नवाबगंज के मनोकामना पूर्ण श्री बालाजी और बिथरी क्षेत्र के नरियावल देवी मंदिर को सरकार पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करेगी। मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत मनोकामना पूर्ण श्री बाला जी मंदिर और नरियावल देवी मंदिर को चुना गया है। पर्यटन विभाग ने दोनों मंदिरों को संवारने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पर्यटन विभाग ने दोनों मंदिरों में बुनियादी सुविधाएं विकसित करने के लिए एस्टीमेट तैयार करा लिया है। पीडब्ल्यूडी ने दोनों मंदिरों के विकास का खाका तैयार कर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सौंप दिया है। पर्यटन को बढावा देने के मकसद से सभी विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन स्थलों को विकसित किए जाने का जाने का प्रस्ताव दो महीने पहले शासन ने पर्यटन विभाग को भेजा था। शासन ने ऐसे पर्यटन स्थलों में विकसित कराने को कहा था जहां अधिक पर्यटक आते हैं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने सभी विधायकों को प्रस्ताव मांगे थे। नवाबगंज के मनोकामना पूर्ण श्री बाला मंदिर और बिथरी के नरियावल देवी मंदिर को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने पर मुहर लग गई है। दोनों मंदिरों में बुनियादी सुविधाओं का विकास मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत किया जाएगा। पर्यटन विभाग ने दोनों मंदिरों में हाईमास्ट और सोलर लाइट के साथ पेयजल समेत दूसरी बुनियादी जरूरतों को दुरुस्त करने का एस्टीमेट तैयार कर क्रास चेकिंग के लिए पीडब्ल्यूडी को भेजा था। दोनों मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से बेहतर बनाने पर 5-5 लाख की रकम खर्च होगी। 


दोनों मंदिर प्राचीन 
नवाबगंज का मनोकामना पूर्ण श्री बाला जी मंदिर और नरियावल देवी मंदिर प्राचीन धार्मिक स्थलों में शामिल हैं। दोनों मंदिरों की धार्मिक मान्यता है। बड़ी तादाद में बरेली के अलावा दूसरे जिले और प्रदेशों से श्रद्धालु आते हैं। 


विधायकों ने मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत दोनों मंदिरों को विकसित करने का प्रस्ताव दिया है। बाकी विधानसभाओं में पर्यटन स्थल विकसित किए जाने हैं। पीडब्ल्यूडी को जांच के लिए एस्टीमेट भेजा था। बहुत जल्द दोनों मंदिरों में हाईमास्ट और सोलर लाइट समेत बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कराने का काम शुरू कराया जाएगा।


ब्रजपाल सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव