बरेली: चिटौली में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, संविधान दिवस के अवसर पर विकास खंड की ग्राम पंचायत चिटौली के मॉडल प्राथमिक विद्यालय में सर्दी से बचाव के लिए अब छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटने का क्रम शुरु हो गया है। ब्लॉक के मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली में मंगलवार को बच्चों को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक संदीप कुमार गुप्ता ने शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आने की अपील की। प्रधान नरेश कुमार ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अध्यापक अपनी जिम्मेदारी समझे और बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराएं। शिक्षामित्र नेता कपिल यादव ने कहा कि भीषण सर्दी के इस मौसम में बच्चों को स्वेटर देना बेहद पुण्य का काम है। इस अवसर सहायक अध्यापिका रचना सक्सेना, मीनाक्षी शर्मा, लोकेश कुमार के साथ छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। खंड शिक्षा अधिकारी बबिता सिंह ने कहा कि सोमवार से बच्चों को ठंड से बचने के लिए स्वेटर वितरण का कार्य शुरू हो गया है। बहुत जल्द पूरे ब्लॉक में स्वेटर वितरित हो जाएंगे।।


बरेली ब्यूरो :-कपिल यादव