बदायूं में सड़क हादसों में चार श्रद्धालुओं की मौत, 27 लोग घायल, कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेला ककोड़ा जा रहे चार श्रद्धालुओं की 12 घंटे के भीतर मौत


बदायूं:-  कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कछला गंगा घाट पर लगे मेला ककोड़ा जा रहे चार श्रद्धालुओं की 12 घंटे के भीतर हुए दो सड़क हादसों में मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं व एक किशोरी शामिल है। पहला हादसा सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सोमवार रात तकरीबन 11 बजे हुआ। जबकि दूसरा हादसा मंगलवार तड़के कादरचौक इलाके में इस्माइलपुर के पास हुआ। इन हादसों में 27 लोग घायल भी हुए हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि इस्माइलपुर हादसे के दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव नौशारा निवासी महेंद्र का परिवार मंगलवार सुबह पांच बजे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर मेला ककोड़ा को रवाना हुआ था। उनके ट्रैक्टर पर रिश्तेदार भी सवार थे। तकरीबन 20 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में बैठे थे। रास्ते में इस्माइलपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ईंटों से लदे ट्रैक्टर-ट्राली से उनके ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। हादसे में महेंद्र की पत्नी श्रीदेवी (65) व उनकी रिश्तेदार ज्योति (15) पुत्री रामेंद्र निवासी गांव सावंतीनगला कोतवाली उझानी की मौत हो गई। जबकि श्रीदेवी का बेटा सचिन, सावंतीनगला गांव की सलौनी (26), प्रदीप (35) निवासी गांव महौरा कोतवाली बिसौली, सुधा (45) पत्नी गवेंद्र सिंह, उनका बेटा शिवांश (22), अभि (9) पुत्र सोनू, मान्या (6) पुत्री सोनू निवासीगण कस्बा रजपुरा, संभल घायल हो गए। इनमें प्रदीप व सचिन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। इधर, ईंटो वाले ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए हैं।


ट्रैक्टर-ट्राली और बस में भिड़ंत में दो लोगों की मौत
वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा सैदपुर के श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से सोमवार रात मेला ककोड़ा को रवाना हुए थे। रास्ते में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बाईपास के चौराहे पर निजी बस की टक्कर से ट्राली पलट गई। हादसे में सैदपुर निवासी अनुपम (38) पत्नी सुबोध व पूनम (40) पत्नी मुन्नालाल की मौत हो गई। इसके अलावा मूजाशाग थाना क्षेत्र के गुलड़िया कस्बा की ममता पत्नी मनोज, रानी पत्नी राजपाल, विमला पत्नी उमेश, रामा पत्नी नरेश, काजल पुत्री सूर्यप्रकाश (5) निवासीगण सैदपुर, सीमा पत्नी राजवीर निवासी गांव डहरपुर कोतवाली दातागंज आदि दर्जनभर श्रद्धालु घायल हो गए।


क्या बोले पुलिस अधिकारी
चारों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश चल रही है। घायल जिला अस्पताल में भर्ती करा दिए गए हैं। हादसाग्रस्त वाहन कब्जे में ले लिए हैं।- जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी


ब्यूरो रिपोर्ट