बच्चो को शिक्षक कुछ नया व रचनात्मक कार्य करने को भी प्रोत्साहित करें - जे बी सिंह


इटावा:- जनपद के प्रसिद्ध विद्यालय सेंट मेरी इंटर कालेज में आज स्व0 फादर इसाक जेकब मेमोरियल इंटर स्कूल क्विज कम्पटीशन का आयोजन उनकी 25 वीं पुण्यतिथि पर किया गया। जिसमे सबसे पहले सर्व धर्म सभा के प्रतिरूप में बच्चो द्वारा हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई के राष्ट्रीय एकता के सूत्र संदेश को पढ़ा गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि जेबी सिंह व विशिष्ट अतिथि जी पी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर आज के क्विज कम्पटीशन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।


उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिलाधिकारी इटावा ने अपने मुख्य अतिथीय उद्धबोधन में कहा कि, आज हम सब ऐसे कर्मठ व्यक्तित्व रहे स्व0 फादर इसाक जेकब की 25 वी पुण्यतिथि मना कर उन्हें याद कर रहे है, जिन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन का बलिदान ही विद्यालय के बच्चो के लिये कर दिया। आज का ये अवसर क्विज कम्पटीशन के साथ ही उनसे जुड़ी भावनाओ व उनको याद रखने का भी है। में चाहता हूं कि सभी बच्चे अपनी बात को सबके सामने रखे और हम सब भी बच्चो को एक बार अवश्य सुने। जहाँ तक इस प्रसिद्ध सेंट मेरी स्कूल की बात है तो में यही कहूंगा कि, इस स्कूल में पढ़ाई के साथ ही बच्चों का एक लक्ष्य भी अवश्य निर्धारित होता है। इस अवसर पर में विद्यालय के प्रबंधतंत्र से भी यही कहना चाहूंगा कि, पढ़ाई के साथ अन्य विभिन्न क्रिया कलापों में भी बच्चो को जरूर शामिल करें जिससे उनमें छुपी प्रतिभा का विकास हो व आगे चलकर वे सब विद्यालय का नाम रोशन करें क्यों कि, हर एक बच्चे में भविष्य का एक अच्छा नागरिक भी छुपा होता है। आज में यही संदेश देना चाहूंगा कि, आप सबको पढ़ाई के साथ ही पर्यावरण को भी जरूर बचाना है। याद रखिये धरती पर जीव जंतुओं से ही हमारा अस्तित्व भी बचा है हम सबसे जीव जंतु जीवित नही है। स्वच्छता कितनी जरूरी है इस बात पर मुझे एक पुराना संस्मरण याद आता है जब मेरी बेटी ने मुझे एक बार रास्ते मे टोका था की टॉफी खाकर कागज को बाहर बिल्कुल नही फेंकना है क्यों कि, हम सबको ही अपने आस पास सफाई रखनी चाहिये यह जिम्मेवारी केवल सफाईकर्मीयों की नही है। में उस बात को कभी भूलता नही हूँ। आज प्लास्टिक से हम सबको क्या क्या नुकसान हो रहे है ये बात भी हम सबको सभी लोगो को भी बताना चाहिए।


कार्यक्रम के इसी क्रम में पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिये कार्यरत संस्था ओशन "ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर, इटावा" एवं महाकाल फिल्म्स एंड प्रोडक्शन इटावा की शशक्त युवा टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा निर्मित जल संरक्षण जैसे विषय पर बनी जन जागरूकता आधारित एक शार्ट डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बूंद (बिगनिंग ऑफ द न्यू इरा) के पोस्टर का अनावरण मुख्य अतिथि यशश्वी जिलाधिकारी इटावा जे बी सिंह व सेंट मेरी के प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसफ द्वारा सँयुक्त रुप से किया गया। व जिलाधिकारी जेबी सिंह ने महाकाल फिल्म्स व ओशन संस्था के प्रोजेक्ट को सराहा।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 2019 के मेधावी छात्र छात्राओं को ट्रॉफी व छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। स्कूल केप्टन रोजलीन अगेस्टन ने सुन्दर शब्दों से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर रिव.फादर आईजैक जैकब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।प्रिंसिपल फादर जोबी जोसेफ,मेनेजर फादर जीओ सी जार्ज, सिस्टर नव्या सीएमसी व सिस्टर मरली सीएमसी ने सभी अतिथियों का बुके व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।रिव.सिस्टर रेजी सीएमसी ने सेन्टमेरी के यादगार लम्हों पर विस्तार से प्रकाश डाला।


क्विज मास्टर आशुतोष शुक्ला के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुई इन्टरस्कूल क्विज प्रतियोगिता में सेन्ट पाल्स स्कूल छिबरामऊ के प्रथम, सेन्टमेरी इन्टर कालेज, इटावा के द्वितीय व सेन्ट डेमनिक स्कूल, शिकोहाबाद के तृतीय स्थान प्राप्त करने पर विशिष्ठ अतिथि एडीएम इटावा ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।विशिष्ठ अतिथि श्री श्रीवास्तव ने 2019 की हाईस्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत से 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 9 मेधावियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के पूर्व प्रेसीडेंट रिव. फादर कुरुविला कोकट ने की। स्कूल की वाइस केप्टन तनिषा अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।


फ़िल्म बूंद के पोस्टर के विमोचन में महाकाल फिल्म्स की टीम से डायरेक्टर - रजत यादव, लेखक - अमन यादव, सिनेमेटोग्राफर - शिवम यादव, प्रोडक्शन डिजाइनर व संस्था ओशन महासचिव, पर्यावरणविद - डॉ आशीष त्रिपाठी, एडिटर - नमन चौधरी, प्रोजेक्ट कंसलटेंट - आशुतोष, निखिल यादव, डीओपी - अभिषेक राजपूत, शिवम, कैमरामैन - जीतू इत्यादि मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी