बालिका से दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड, पैर मे लगी गोली


इटावा:- जसवंतनगर में एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र मे दलित बालिका के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी से शुक्रवार सुबह हाइवे पर जलपोखरा गांव के सामने पुलिस मुठभेड हो गयी जिसमे आरोपी सचिन जाटव गंम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार वांछित सचिन पर 25 हजार का इनाम घोषित हो चुका था। जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंवर को धरवार गांव मे एक शादी समारोह मे शामिल होने गयी 9 बर्षीय बालिका को आरोपी ने दुकान से पान मसाला लेने के लिये भेजा था बाद मे अबोध बालिका को पकडकर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर शव गांव मे एक शौचालय के किनारे डालकर फरार हो गया था। घटना के बाद से पुलिस आरोपी सचिन जाटव पुत्र राकेश जाटव निवासी घटिया अजमत अली इटावा की तलाश मे जुटी हुई थी। एसएसपी ने घटना को बडी गंम्भीरता से लेते हुये थाना पुलिस तथा अपराध शाखा के साथ कुल तीन टीमे गठित करके आरोपी की तलाश मे जुटी हुई थी। शुक्रवार सुबह आरोपी सचिन जाटव पेसनप्रो बाइक संख्या यूपी 84 एल 8498 से हाइवे पर सिरसागंज की ओर जा रहा था पुलिस टीमे भी मुखविर की सूचना के आधार पर सचिन जाटव का पीछा कर रही थी। पुलिस टीम ने हाइवे पर जलपोखरा गांव के समीप आरोपी सचिन को रोकना चाहा लेकिन आरोपी ने पुलिस को देखते ही तमंचा से फायर कर दिया जिसकी गोली सरकारी जीप मे लगी। पुलिस टीमो ने आरोपी द्वारा फायर करने पर जबावी फायर किये जिसमे आरोपी सचिन के गोली लगी और वह घायल होकर बाइक सहित गिर पडा। पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल भेजा। घटना की सूचना पाकर सीओ उत्तम सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाद मे एसपी सिंटी डा0 रामयश तथा एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे जिन्होने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस टीम को बीस हजार रूपये अलग से पुरूस्कृत करने का ऐलान किया। पुलिस की इस कार्यवाही से आसपास के ग्रामीण काफी खुश दिखे जिन्होने तालियां बजाकर पुलिस टीम के हौसले को बढाया।



इटावा ब्यूरो: सुबोध पाठक