बागपत:- अवैध हथियारों के सरेआम पर्दशन का ऐसा नाश आज कल युवाओ पर चढ़ा है कि मौका मिलते ही तमंचे पर डिस्को शुरु हो जाता है प्रदेश की पुलिस कितना भी हर्ष फायरिंग या अवैध असलहों पर शिकंजा कसने के कवायद करे लेकिन शो ऑफ के नशे में चूर ये युवा हथियारों का प्रदर्शन करने से बाज़ नही आते है।
हालांकि जैसे ही उनकी करतूत चर्चाओं में आती है तो हवालात की सैर भी करनी पड़ती है और बागपत में तो लगता है तमंचे पर डिस्को, तमंचे से केक कटिंग, तमंचे के साथ डांस जैसी घटनाओं की झड़ी सी लग है।
ऐसी ही एक घटना बागपत के हिलवाड़ी में घटी जहा एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने स्टेज पर नाचती महिला कलाकार के साथ हाथों में तमंचा लहराते हुए ठुमके लगाए।
यहाँ तक तो सब ठीक था लेकिन इस दृश्य को किसी गाँव वाले ने मोबाइल के कमरे में कैद कर लिया और तमंचे पर डिस्को को वाइरल कर दिया वीडियो वायरल होते ही तमंचा मास्टर का सारा सरूर उतर गया उधर मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने तमंचा मास्टर को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
रिपोर्टर- विवेक कौशिक