बागपत- दंगा नियंत्रण के लिए मॉक ड्रिल, पलेट गन और स्मोक गन नही कर पाए फायर


बागपत:- अयोधया मामले और मुख्य मंत्री के दौरे से पहले बागपत पुलिस ने रिज़र्व पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे किसान आंदोलन को टारगेट करते हुए चरण बद्ध तरीके से दंगा नियंत्रण करने का प्रदर्शन किया गया।


आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ आगामी 4 तारीख को बागपत में रहेंगे और इसके साथ ही अयोधया मामले पर भी कभी भी फैसला आ सकता है ऐसे में प्रतिकूल परिस्तिथियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमे पलेट गन और स्मोक गन जैसे हथियारों से फायर नही हो पाया  अलबत्ता परम्परा गत हथियार जरूर कसौटी पर खरे उतरे मॉक ड्रिल में फायर ब्रिगेड, डायल 100 को भी परखा गया।


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक