अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन


इटावा:- थाना जसवंतनगर के सभागार में रविवार को अयोध्या विवाद के संभावित फैसले को लेकर पीस कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे जिसमें जसवंत नगर कस्बे व क्षेत्र के लोगों की गंगा-जमुनी तहजीब के विषय में प्रकाश डाला गया। लोगों का कहना था कि यह नगर सद्भावना का नगर है और यहां दुर्भावना की कोई गुंजाइश नहीं है। 


उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु ने इस संबंध में कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि यहां के लोग परस्पर मेलजोल और समझ के साथ रहते आए हैं ऐसे नगर के लोगों के बीच हमको भी आकर बहुत अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा की नगर की सद्भावना कायम रहनी चाहिए यह हम आप सभी की जिम्मेदारी है अयोध्या विवाद के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला आना है उसे सभी लोगों को मानना है।    


क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर उत्तम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं भी काफी समय से यहां पर हूं और मैंने यहां के लोगों के बीच परस्पर मेलजोल महसूस किया है उनका कहना था कि हम भी चाहेंगे कि इस क्षेत्र के व इस नगर के लोग अमन चैन से रहें लेकिन अमन चैन में खलल डालने वालों से बहुत सख्ती से निपटा जाएगा हमारे पास पूरी व्यवस्थाएं हैं और अगर कोई बाहरी तत्व या अराजक तत्व कस्बे की शांति में व्यवधान डालेगा तो वह छोड़ा नहीं जाएगा।                  


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि इस नगर में रामलीला का बहुत बड़ा आयोजन होता है और उसमें मैंने मुस्लिम भाइयों को भी सहयोग करते देखा है इसी तरह मोहर्रम के जुलूसों में भी हिंदुओं को व्यवस्था बनाते हुए सहयोग करते देखा है लेकिन अशांति फैलाने वालों के खिलाफ हम कोई रियायत नहीं बरतेंगे।


इस दौरान बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे जिनमें पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजबहादुर सिंह यादव, रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजीव गुप्ता उर्फ बबलू, मोहम्मद हाफिज हारून, सभासद शहाबुद्दीन कुरैशी, ग्राम प्रधान सत्येंद्र सिंह यादव, प्रधान ईश्वर दयाल प्रजापति, प्रधान राम अवतार पाल, सभासद प्रमोद गुप्ता, सभासद जावेद, बजरंगी यादव, सभासद विमल जैन, अजय यादव, बिन्दु यादव, ऋषि कांत चतुर्वेदी, वीरेंद्र सिंह दुबे, विनय पांडे, महंत श्री मोहन, कमल गुप्ता आदि शामिल रहे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक