अयोध्या प्रकरण के मद्देनजर थाना प्रागण में हुई शांति समिति की मीटिंग


मुजफ्फरनगर:- पुरकाजी अयोध्या प्रकरण में मद्देनजर थाना प्रागण में हुई शांति समिति की मीटिंग में सीओ सदर कुलदीप कुमार ने कहा कि कोई ऐसा काम ना करे जिससे कस्बे, मोहल्ले का नाम बदनाम हो और पुलिस की कार्यवाही झेलनी पडे, इसलिय जिम्मेदार लोग पुलिस के साथ सड़क पर आये।


सीओ सदर ने चेतावनी दी की अयोध्या फैसले के बाद अगर किसी ने पटाखा, आतिशबाजी या जुलुस निकालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जॉएगी।


बता दे-एसएसपी के निर्देश् के बाद नवम्बर माह में आने वाले अयोध्या के  मंदिर मस्जिद के फैसले के बाद कोई विवाद ना हो उसके लिए पुरकाजी कोतवाल हरसरन शर्मा, कस्बा इंचार्ज प्रेम पाल यादव सहित सभी चौकी प्रभारी अपने अपने छेत्र में मीटिंग कर लोगो को समझा रहे हे।


जमीयत उलमा ए हिन्द के सदर मुफ़्ती तनमिक अहमद भी मुस्लिम लोगो को फैसले का एहतराम करने को समझा चुके है। ताकी देश में भाईचारा अमन चैन कायम रहे।


रिपोर्टर:- डॉ0 फल कुमार पवार