अयोध्या फैसले पर प्रशासन रहा चौकन्ना, मंदिर के पक्ष में फैसले पर लोगों ने दी बधाई


रायबरेली/लालगंज:- अयोध्या मंदिर पर फैसले को लेकर पुलिस व प्रशासन सुबह से चौकन्ना रहा। नगर के प्रमुख मार्गां से लेकर गलियां तक में पुलिस ने पैदल मार्च किया। रेलवे स्टेशन परिसर में भी पुलिस ने गश्त की। उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी, क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम के साथ कोतवाल विनोद सिंह ने नगर में पैदल मार्च कर शांति एवं एकता बनाए रखने की अपील की। लगभग ग्यारह बजे के बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंदिर के पक्ष में आया तो प्रशासन और सजग हो गया। हालांकि माहौल पूरी तरह से शांतिपूर्ण होने के चलते सुबह से बंद दुकानों की भी शटर दोपहर तक खुल गए। मुस्लिम बाहुल्य गांव बहाई, सेमरपहा, मुबारकपुर आदि में पुलिस की पैनी नजरे रहीं। इसी बीच अमेठी से पुलिस भर्ती देख कर लौट रहे युवकों के जत्थे को देख पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। लेकिन जब पता चला कि युवक भर्ती देखकर लौट रहे हैं तो उन्हें हिदायत देते हुए तत्काल घर जाने के निर्देश दिए गए। देखते ही देखते युवक वहां से गायब हो गए। सोशलमीडिया हवाट्सएप पर भी पुलिस की कड़ी नजर रही। वहीं कई ग्रुप एडमिनों ने ओनली एडमिन्स मैसेज का अलर्ट लगा दिया। जिससे कोई दूसरा व्यक्ति मैसेज न भेजने पाए। मंदिर के पक्ष में निर्णय आने के बाद लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां भी दी। हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण भी किया गया। विहिप के प्रांत मंत्री रामगोपाल त्रिपाठी समेत अजय बाबू पांडेय, मनोज अवस्थी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेयी