अव्यवस्था की भेंट चढ़ा पंजीकरण शिविर, भारी संख्या में लाभार्थी वापस लौटे


रायबरेली:- रायबरेली के लालगंज में प्रधानमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण को लेकर ब्लाक सभागार में शिविर का आयोजन किया गया।लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते भारी संख्या में लाभार्थियों समेत उनके परिजन नाराज होकर वापस लौट गए। बताया गया है कि उक्त योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण को लेकर ब्लाक में शिविर का आयोजन किया था जिसमें लाभार्थियों का पंजीकरण होना था। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व आशाबहुओं को भी बुलाया गया था। लाभार्थी बच्ची व किशोरियों को लेकर अभिभावक भी वहां पहुंचे थे लेकिन किसी के बैठने तक की व्यवस्था नही की गई थी।छोटे छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं परिसर में भटकती रहीं।काउंटरों पर भी अव्यवस्था का बोल बाला रहा। आंगनवाड़ी कार्यकत्री भी लाभार्थियों की सूची देकर वहां से चली गई। किसी का आनलाइन पंजीकरण नही हो सका। जानकारी के अभाव में लाभार्थियों के परिजन पंजीकरण में लगने वाले जरूरी अभिलेख लिए बिना हु वहां पहुंचे थे।


रिपोर्टर:- अभिषेक बाजपेई