औषधी निरीक्षक के टीम ने अवैध मेडिकल स्टोर पकड़ा, मुकद्दमा दर्ज


बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी शीशगढ़ में औषधि विभाग की टीम ने गुरुवार को थाना शीशगढ़ के ग्राम लखा पुलिया पर अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर करीब 50 हजार रूपये कीमत की दबाओ  सहित मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। थाना शीशगढ़ में मुकद्दमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक औषधि आयुक्त बरेली मंडल बरेली के निर्देश पर औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा व औषधि निरीक्षक विवेक कुमार की संयक्त टीम ने गुरुवार की शाम ग्राम लखा पुलिया पर एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर स्वामी रिंकू पुत्र लीलाधर निवासी आनंदपुर दुनका थाना शाही से लाइसेन्स माँगा तो वह नही दिखा सका। दवाओ के बिल आदि कुछ नही मिला। औषधि विभाग की टीम ने दबाएं भरकर आरोपी सहित थाना शीशगढ़ ले आये मुकद्दमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी कई साल से बिना लाइसेन्स के दबाएं बेंच रहा था।


बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोरों पर होगी छापामार कार्यवाही
औषधि निरीक्षक उर्मिला वर्मा का कहना है कि बिना लाइसेंस के जहाँ भी मेडिकल स्टोर चलने की शिकायत मिलेगी। वहां पर छापामार कार्यवाही होगी। किसी को बख्शा नही जायगा। यह भी जाँच की जायगी की बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर वालो को दबाएं बिना बिल के कहाँ से और कैसे मिलती हैं।ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसा जायेगा।


बरेली ब्यूरो:- कपिल यादव