मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर के नई मंडी में सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर भी सक्रिय हो गए है जिसमे अज्ञात चोरों ने आटा चावल दाल के गोदाम पर किया हाथ साफ लाखों का सामान ले उड़े।
दरअसल मामला पूरा मामला थानां नई मंडी क्षेत्र के गुड मंडी का है जहां बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने राशन की होल सेल दुकान में लाखों की चोरी कर मोके से फरार हो गए।ठंड की रातें जैसे जैसे आगे बढ़ रही हैं वैसे वैसे ही चोरों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं,मंडी थाना क्षेत्र में घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है,पुलिस की मुस्तेदी के बाद भी कोई ना कोई घटना हो ही जाती है,कल देर रात कुकड़ा मंडी स्थल में मौजूद लाला चत्रसेन अनिल कुमार के गोदाम संख्या 209G में चोरो ने गोदाम की खिड़की तोड़कर लाखो के माल पर हाथ साफ कर दिया,वही पास में ही स्तिथ बिजली घर के चौकीदार को कुछ खटपट सुनाई दी तो उसने शोर मचा दिया जिससे चोर भाग खड़े हो गए।
वही जब दुकान मालिक ने गोदाम खोला तो माल बाहर पड़ा पाया दुकानदार ने 112 पर सूचना दी ओर चौकी प्रभारी ने फोर्स के साथ आकर जांच पड़ताल शुरू की दुकान मालिक ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है जिसपर अब पुलिस कार्यवाही कर रही है,आपको बता दे दुकान मालिक विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता सचिन सिंघल के बहनोई है पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी।
मुजफ्फरनगर ब्यूरो: डॉ0 फल कुमार पँवार