अलीगढ़: जट्टारी कस्बा में बड़ा हादसा होने से टला


अलीगढ़:- जनपद अलीगढ़ खैर तहसील क्षेत्र के जट्टारी मैं अलीगढ़ पलवल मार्ग पर एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें ड्राइवर के काफी चोटें आई हैं जानकारी के अनुसार इंडियन कंपनी  के सिलेंडरों से भरा हुआ ट्रक करसुआ से अलीगढ़ पलवल मार्ग पर होकर जहांगीरपुर गैस एजेंसी पर जा रहा था तभी जट्टारी कस्बा में सड़क पर गड्ढा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और मार्केट में ही पलट गया गनीमत यह रही के कोई जनहानि नहीं हुई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिलेंडरों को सड़क पर से हटवा कर साइड में रखवाऐ जिससे वाहनों की आवाजाही सुचारू रुप से बनी रहे तभी ऐतिहासिक तरीके से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई वही ड्राइवर के बताए अनुसार ट्रक में  360 भरे सिलेंडर थे जिन्हें वह जहांगीरपुर गैस एजेंसी पर उतारने के लिए जा रहे थे लेकिन बात यह भी थी की  6 टायर वाले ट्रक में करीब 306 सिलेंडर ही आते हैं लेकिन इसमें 360 सिलेंडर कैसे आए तो ड्राइवर के बताए अनुसार उसमें करीब 2 फुट चैस बढ़ा हुआ है जोकि कंपनी के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है वही एआरटीओ रंजीत सिंह का कहना है की ट्रक या किसी भी गाड़ी का चैस बढ़ाने की आरटीओ ऑफिस से कोई परमिशन नहीं दी जाती है और ऐसे वाहन अगर पकड़ में आते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाती है।


रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिंह राघव